के तीसरे तल्ले से मरीज ने कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस)
गिरफ्तार का विरोध कर रहे थे ग्रामीण
भगवानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एक्साइज विभाग की टीम छापेमारी करने गयी थी. पुलिस ने गांव के गोबिंद कुमार चौधरी और अनुरुद्ध को गिरफ्तार कर ले जा रही थी. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. ऐसे में पुलिस और ग्रामीणों में हिंसक झड़प हो और पुलिस पर हमला कर दिया. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की. उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भी बरसायी. थाना प्रभारी ने बताया कि इस फायरिंग में किसी को हताहत नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-the-girl-jumped-from-the-third-floor-of-the-hotel-condition-critical/">रांची: होटल के तीसरे तल्ले से युवती ने लगाई छलांग, हालत गंभीर [wpse_comments_template]